विवाहिता ने रचाया प्रेमी से विवाह, ग्रामीणों ने दूल्हे को गोली मारने का फरमान सुनाया, लड़के के पिता मदद के लिए पहुंचे थाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां एक एक प्रेमी जोड़े ने शादी की है। जिसके बाद गांव में कोहराम मचत गया है। दरअसल ये प्रेम विवाह गाववालों को रास नहीं आ रहा। रास इसलिए नहीं आ रहा क्योंकि शादी शुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लिए हैं। बता दें कि इसके बाद गांव में पंचायत बैठा कर दूल्‍हे को गोली मार देने और उसके परिवार को गांव छोड़ देने का फरमान सुनाया गया है।

मामला बेलछी थाना क्षेत्र के भीखोचक गांव का है। इस गांव के रहने वाले युवक शिबू कुमार का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने 30 मई को घर से भागकर अलखनाथ गंगा घाट स्थित राम-जानकी मंदिर में शादी रचा बाढ़ न्यायालय में शादी की अर्जी देते हुए मर्जी से विवाह का शपथ पत्र भी दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद गांव में पंचायत लगाई गई।

इसमें शिबू कुमार को गांव की इज्जत धूमिल करने का दोषी करार देते हुए गोली मारने का फरमान सुनाया गया। साथ ही शिबू के पिता नारायण चौहान को गांव छोडऩे का अल्टीमेटम दिया गया। पंचायत की फरमान से लड़के वाले दहशत में हैं। लड़का के पिता नारायण चौहान ने इसकी सूचना बेलछी थाने को इस संबंध में बेलछी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि शिबू के पिता नारायण चौहान ने आवेदन देकर बताया कि ग्रामीण गांव छोडऩे की धमकी दे रहे हैं। लड़की पहले से विवाहिता है और पूर्व में युवक के साथ भाग चुकी है।

Share This Article