NEWSPR DESK- विवाहिता की हत्या करने के मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। यह एफआइआर कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र की पुलिस ने दर्ज की है। सोनहन थाना क्षेत्र के महुअत गांव में दहेज को लेकर एक विवाहिता के हत्या कर शव जला देने मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
गौरतलब है कि बेटी की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में मृतका के पिता व रामगढ़ थानाक्षेत्र के अहिवास गांव के रहनेवाले राज किशोर कहार ने सोनहन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें बताया है कि छह वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी पूजा कुमारी की शादी महुअत गांव निवासी तूफानी कहार के बेटे मनोज कहार से की थी। बेटी को दो बच्चे है। लेकिन उसके बेटी की जब से शादी हुई थी तब से उसके ससुराल वाले उसे दहेज में बाइक लाने को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे।
विरोध करने पर सभी मिलकर बेटी के साथ मारपीट करते थे। पांच नवंबर को सूचना मिली कि उसकी बेटी को ससुराल वालों द्वारा मार दिया गया है। मौके पर बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव जलाया जा रहा था। बेटी की दहेज के लिए हत्या करने में बेटी का पति मनोज कुमार, ससुर तूफानी कहार, मुरली कहार, भुवर कहार सहित अन्य लोगों का हाथ है।
जिसके बाद इनसभी के खिलाफ बेटी की हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इधर सोनहन थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।