विश्वविद्यालय में लगातार नौवें दिन भी रहा तालाबंदी, बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर जताया विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में लगातार नौवें दिन भी तालाबंदी का दौर जारी रहा। बीते दिनों कुछ छात्र संगठनों ने प्रति कुलपति के आवास पर वार्ता के दौरान प्रति कुलपति पर मोबिल छिड़ककर विरोध प्रदर्शन किया था। आज छात्र राजद के कार्यकर्ता कुलपति हनुमान पांडे का जगह-जगह पोस्टर चिपका कर उन्हें ढूंढते हुए प्रदर्शन करते दिखे।

वहीं दूसरी ओर बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार के द्वारा कुलपति का पुतला फूंका गया। बता दें कि छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का कहना है हम लोगों ने लगातार नौवें दिन विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर रखा है। सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर जू तक नहीं रेंग रहा। इससे पता चलता है कि शिक्षा के प्रति कितना उदासीन है हमारी सरकार और राज्यपाल।

वहीं बहुजन स्टूडेंट यूनियन बिहार के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया चरम शैक्षणिक अराजकता ,प्रशासनिक अराजकता, चरम शैक्षणिक व्यवस्था और भ्रष्टाचार विश्वविद्यालय में जब तक खत्म नहीं होगा। तब तक विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था नहीं सुधर सकती। इसके साथ ही बहुजन स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्ट 2 की परीक्षा का तिथि जल्द जारी किया जाए। इसके साथ ही साथ दोनों दलो के लोगों का एक सुर में कहना है जल्द से जल्द स्थाई कुलपति बहाल की जाए अन्यथा यह प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article