विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शराब के साथ एक वियतनामी पर्यटक गिरफ्तार, पूछताछ जारी।

Patna Desk

शराब के साथ वियतनामी पर्यटक गिरफ्तार। बिहार के बोधगया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में शराब के साथ एक वियतनामी पर्यटक को पुलिस ने हिरासत में लिया है,पकड़े गए आरोपी वियतनाम के रहने वाले त्रुंग ही ट्रंग है,दरअसल वियतनामी मुल्क के रहने वाले ये व्यक्ति महाबोधी मंदिर में घूमने के लिए आया था जहा तीन बोतल वियतनामी शराब, और पूजा की वस्तु के साथ पकड़ा गया है।महाबोधी मंदिर के सुरक्षा में तैनात मुख्य गेट पर स्कैनर के पास लापरवाही का एक संकेत दिखा है।क्यों की दूसरे स्कैनर के पास शराब की बरामदगी हुई है।बीटीएमसी के द्वारा बनाए गए पास का दुरुपयोग किया गया है।

वियतनामी पर्यटक को मंदिर में जाने के लिए पास निर्गत किया गया था,जिसके बाद 27 अक्टूबर की देर शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।इस मामले में बोधगया थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया की शुक्रवार को शाम एक वियतनामी व्यक्ति को तीन बोतल वियतनामी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Share This Article