विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सुल्तानगंज में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सुल्तानगंज अंचलाधिकारी शंभू शरण राय के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कई जगहों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में अबजुगंज चौक से लेकर कटहरा गांव तक सड़क के दोनों ओर किए हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण मुक्त कराया।

अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। यह अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य है मेला में आने जाने वाले कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। बता दें कि श्रावणी मेला कोरोना काल के चलते 2 साल से स्थगित था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष काफी भीड़ होगी ।इस कारण अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर भी प्रशासन ध्यान दे रही है। बता दें कि 14 जुलाई से 1 माह का श्रावणी मेला शुरू हो रहा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article