NEWSPR DESK- अक्सर भारतीय लोकतंत्र पर कई लोग सवाल उठाते हैं. उन सवालों का अमेरिका ने करारा जवाब दिया है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए भारत की प्रशंसा की है. प्रशंसा करते हुए अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम हैं.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘विश्व में ऐसे देश अधिक नहीं है जहां भारत से अधिक जीवंत लोकतंत्र हो. हम मताधिकार का इस्तेमाल करने और सरकार चुनने के लिए भारत के लोगों की प्रशंसा करते हैं. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.