विषैले पौधे का फल खाने से तीन बच्चियों समेत 12 बच्चों की तबियत बिगड़ी।

Patna Desk

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के रतनुआ गांव में विषैले पौधे का फल खाने से तीन बच्चियों समेत 12 बच्चों की तबियत बिगड़ गई।बच्चो की तबियत बिगड़ते ही उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में लाया गया जहां 8 बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया।जहा 5 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सभी बच्चों की उम्र 3 से 7 वर्ष के बीच बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा का आयोजन हो रहा था और सभी बच्चे वहां उसे देखने गए।इसी क्रम में बच्चों ने पास के ही एक जंगली पौधे में लगे फल को देखा और उसे खानेवाला फल समझ कर खाने लगे।बचचोंके द्वारा फल खाए जाने के थोड़ी देर बाद सभी उल्टी करने लगे।जिसको देखते हुए गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और ग्रामीण उन्हे लेकर इलाज के लिए भागे।

Share This Article