NEWSPR DESK-कैमूर, सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय, भभुआ में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा-2024 विषय हिंदी, अंग्रेजी दर्शनशास्त्र संस्कृत प्राकृत उर्दू भोजपुरी वाणिज्य भौतिकी,रसायन शास्त्र, गणित,वनस्पति,शास्त्र प्राणी विज्ञान विषयों की दिनांक 13.08.2024 को आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर प्रसाद शर्मा के अनुसार परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र पर आने के लिए 9:30 बजे से 10:30 तक का समय निर्धारित किया गया है.10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश नहीं होगा।
इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल घड़ी इत्यादि वर्जित है। परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और कलम लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। उनके सामानों की किसी प्रकार से रखने के जिम्मेदारी महाविद्यालय की नहीं होगी। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वह अपनी उपस्थिति 9:30 से 10:30 तक सुनिश्चित कर लें और किसी भी तरीके का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश ना करें।