वैशाली के लालगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के दुसरे दिन का नोमिनेशन समाप्त, बारिश के कारण हुई परेशानी, देर रात तक चला नामांकन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लालगंज प्रखंड में सोमवार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन सभी पंचायत के प्रतिनिधियों ने अपने अपने पद पर नामांकन किया। वही गुलाबी तूफान के आए झटके से हुई बारिश ने अफरा तफरी मचा दी। सोमवार होने के कारण नामांकन के लिए लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रहे। जिसके कारण अफरा तफरी का महौल रहा।

वहीं लगातार हो रही वर्षा के बावजूद भी जनप्रतिनिधियो, नव युवाओं और महिलाओं में नामांकन का उत्साह दिखा। वहीं देर शाम तक नामांकन हो रही थी। लोगों की भारी भीड़ की वजह से देर रात तक नामांकन चलता रहा और नामांकित प्रत्यासियो की पुरी रिपोर्ट नहीं मिल पाई।

वहीं इस संबंध में लालगंज प्रखंड विकाश पदाधिकारी पुलक कुमार ने बताया की भीर अधिक हो जाने और वर्षा होने के कारण  लोगों की परेशानीयों  का सामना करते हुऐ नामांकन पुरा कराया गया ।

वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट

Share This Article