NEWSPR डेस्क। पटना में फुलवारी सरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में वैशाली के कटहरा ओपी अंतर्गत छोटकी छपरा गांव में मोहम्मद रियाज के घर जांच के लिए पहुंची एनआईए की टीम लगभग 8 घंटे जांच के बाद कई सामानों को जप्त कर वापस लौट गई। बताया जा रहा कि सुबह 8:00 बजे ही एनआईए की टीम मोहम्मद रियाज के घर पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ कटहरा ओपी की पुलिस भी मौजूद थी।
एनआईए के पांच पदाधिकारी के साथ कटहरा ओपी में पदस्थापित महिला पुलिस कर्मी घर के अंदर घुसे थे और सभी कमरों को चेक किया गया, वहीं मोहम्मद रियाज की पत्नी से घर में रखे अलमारी की चाभी मांगे जाने पर जब पत्नी ने विरोध किया। तब एनआईए की टीम ने अलमारी का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे कई सारे कागजात बरामद किए, रेड के बाद जाने से पूर्व जप्त किए गए सामानों की सूची उसकी पत्नी को रिसीव करा कर NIA की टीम वहां से निकली।
टीम ने वहां से एक मोबाइल, मोहम्मद रियाज का आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड पीएफआई से संबंधित कई दस्तावेज पोस्टर बैनर और पीएफआई लिखा हुआ दो टीशर्ट जप्त किया है। जब्ती सूची की जानकारी एनआईए ने स्थानीय कटहरा ओपी को भी दे दी है, इस मामले में NIA नर मीडिया से कुछ भी नहीं बताया मगर मोहम्मद रियाज की पत्नी ने ऐतराज जताते हुए कहा कि जांच जबरन किया गया है और ताला तोड़कर एनआईए की टीम सामान ले गई है, इस दौरान एनआईए की टीम ने घर में रह रही महिलाओं को भी धमकाया है।
गौरतलब है कि 2 महीने पूर्व पटना के फुलवारी थाने में देश विरोधी गतिविधि की जानकारी पुलिस को मिली थी। इस मामले में पीएफआई से जुड़े 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए थे और उन्हीं के बयान पर 26 लोगों को चिन्हित कर देश विरोधी गतिविधि में शामिल ऑर्गेनाइजेशन का पर्दाफाश किया था। सभी 26 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें वैशाली जिले का रियाज अहमद भी शामिल था, रियाज के बारे में बताया जा रहा है कि वह पी एफ आई का प्रदेश कोषाध्यक्ष ऐसे में एनआईए की टीम ने काफी सख्ती से रियाज के घर में घुसकर जांच पड़ताल की है।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट