NEWSPR DESK पटना – जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से शराब बंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की शराबबंदी कानून में कई प्रकार की अनियमिताएं हैं। इसके भुक्तभोगी हमारे सबसे अधिक कोई हो रहे हैं, तो वह महादलित गरीब तबके के लोग हैं।
उन्होंने कहा कि एक ओर तस्कर मालामाल हो रहे हैं और दूसरी ओर गरीब, पिछड़े और दलितों को परेशान किया जाता है। मांझी ने कहा कि शराबबंदी कानून में कई प्रकार की अनियमिताएं हैं। इसके भुक्तभोगी हमारे सबसे अधिक कोई हो रहे हैं, तो वह महादलित गरीब तबके के लोग हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इसको लेकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर बात करेंगे।