NEWSPR डेस्क। मुंगेर के टेटिया बंबर अंचलाधिकारी शराबी सीओ विनोद कुमार के ऊपर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव एवं कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के संयुक्त तत्वाधान में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुंगेर में प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप आज शनिवार को उपवास रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि टेटिया बंबर के सीओ विनोद कुमार का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ और मीडिया में भी खबर छपने के बावजूद भी आज 1 सप्ताह बीत चुका है। इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी अंचलाधिकारी के ऊपर कार्यवाही करने के बजाए नीता- पोती करने में लगे हुए हैं। वैसे भ्रष्टाचारी अंचलाधिकारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई के साथ नौकरी से बर्खास्त नहीं किया गया। तो हम लोगों के द्वारा इसके आगे और चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
जबतक की सीओ के ऊपर नौकरी से बर्खास्त उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है। तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं आंदोलन कर रहे सीपीआई के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम लोग 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के समीप आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद हम लोग प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौपेंगे। हमारी मांगे इस प्रकार हैं। देश में निरंतर बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए, बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त छात्र नौजवान के लिए रोजगार का सृजन किया जाए, देशभर में सरकारी कारखाना और कार्यालय के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए।
जिला समाहरणालय से लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय जमालपुर धरहरा सदर प्रखंड एवं बरियारपुर सहित अन्य प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी की मनमानी और लूट का सूट पर रोक लगाई जाए। शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने वाले टेटिया बंबर अंचलाधिकारी का सेवा समाप्त कर गिरफ्तार किया जाए। जिला के कासिम बाजार थाना मुफ्फसिल थाना सहित विभिन्न थानों में लंबित जमीनी विवाद के मामले को अविलंब निपटाया जाए। वाहन जांच के बहाने पुलिस द्वारा बदसलूकी व वसूली अभियान बंद किया जाए।
आंदोलनकारियों ने बताया कि इन विभिन्न बिंदुओं पर अगर पदाधिकारी जल्द से जल्द निर्णय नहीं लेते हैं तो हम लोग आगे और उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन होगी। मौके पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी एवं सीपीआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट