शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- शराब बंदी वाले बिहार में शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, घटना मुजफ्फरपुर में बेला थाना क्षेत्र की है, जहा थाना क्षेत्र के पासवान टोला में शराब की सूचना पर छापेमारी के लिए गई बेला थाने की पुलिस पहुंची जहा लोगो में हमला कर दिया गया।

 

इस दौरान पथराव में पीएसआई सोनू कुमार व क्यूआरटी का एक जवान के चोटिल होने की बात सामने आ रही है. वही पुलिस ने शिवनाथ चौधरी को गिरफ्तार किया है।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस को शिवनाथ चौधरी के गुमटी में शराब बिक्री की सूचना थी. जिसके बाद छापेमारी के लिए पुलिस टीम पहुंची तो शिवनाथ चौधरी का दो पुत्र विरोध करने लगा। शिवनाथ चौधरी को पकड़ते ही उसके पुत्रों ने शोर मचाकर भीड़ जुटा लिया। इसके बाद शिवनाथ को मुक्त कराने के लिए मारपीट करने लगा।

 

पुलिस पर रोड़ेबाजी की। जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। किसी तरह शिवनाथ को मौके से हिरासत में लेकर पुलिस भागी. इस दौरान भाग रही पुलिस जीप पर रोड़ा बरसाया गया. जिसमे पुलिस की गाड़ी का कांच टूट गया.

 

Share This Article