NEWSPR डेस्क। सरकार सूबे में पूर्ण शराबबंदी होने का लाख दावा कर ले, लेकिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार जो तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है। वह सरकार के दंभ को चकनाचूर करने वाली है। यह जो तस्वीर आप जो देख रहे हैं, वह भागलपुर ततारपुर थाना क्षेत्र के पॉश इलाका विक्रमशिला कॉलोनी की है।
जहां सुबह-सुबह एक शराबी शराब की नशे में बेसुध होकर सड़क किनारे पड़ा हुआ है और नशे में बहकी बहकी बातें कर रहा है। नशेबाज की नौटंकी को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ततारपुर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी को पानी का छींटा देकर होश में लाने का प्रयास करते हुए किसी तरह पुलिस गाड़ी मैं बिठाकर थाना ले गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने नीतीश कुमार के पूर्ण शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है और ऑर्डर देने पर यह पानी से भी पहले घर पहुंच जाता है। जब नशे में धुत शराबी से पूछताछ की गई तो वह बहकी-बहकी बातें करने लगा।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर