शराब तस्करों के पास मिला देसी कट्टा, पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस, बेगूसराय पुलिस ने की कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

मनोहर कुमार

बेगूसरायः तेघड़ा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। तेघड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब के खेल से जुड़े तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ,हालांकि इस कार्यवाही के दौरान दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे । पुलिस की इस कार्रवाई में पुलिस ने एक देसी कट्टा ,एक देसी पिस्टल ,एक मैगजीन एवं 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है ।


दरअसल तेघड़ा थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से दनियालपुर गांव में मंगल सिंह नामक शराब तस्कर के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब के धंधेबाजी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर तेघड़ा डीएसपी ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तत्काल उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मुख्य सरगना मंगल सिंह एवं एक अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा।लेकिन मौके से ही बछवारा थाना क्षेत्र के नीतीश कुमार,प्रमोद कुमार सहित तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी सिकंदर कुमार को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि मोख्तियार पुर निवासी मंगल सिंह जो अब तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर में घर बना कर रहता है और वहीं से शराब के बड़े नेटवर्क को संचालित करता है। मंगल सिंह के नेटवर्क में विभिन्न इलाके के शराब तस्कर जुड़े हुए हैं। लंबे समय से शराब के खेल की जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और पुलिस को यह सफलता हाथ लगी। पकड़े गए सभी अपराधियों के ऊपर पूर्व से भी कई थानों में उत्पाद अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कार्रवाई मान रही है।

Share This Article