मुजफ्फरपुर के शिक्षा भवन स्थित जांच कैंप में शराब पीकर थंब इंप्रेशन दिलाने पहुंचे एक हेड मास्टर को मिठनपुरा थाने के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया की कैंप में शराब पीकर हेड मास्टर के पहुंचने पर हड़कंप मचा रहा. इसके लिए लगभग एक घंटे तक जांच रुकी रही. वही शराब के नशे में धुत हेड मास्टर ना नाम बता पा रहा था और ना ही हस्ताक्षर कर रहा था, हंगामे के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के हस्तक्षेप से शिक्षक को बाहर ले जाया गया. जानकारी के अनुसार शिक्षक का नाम जितेंद्र राय बताया गया है जो जिले के बंदरा प्रखंड के एक स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है.
इधर जिला शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि बंदरा प्रखंड के किसी स्कूल में शिक्षक हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है. जहा स्कूल में बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों का थंब इंप्रेशन दिलाने पहुंचे थे हेडमास्टर नशे में पाए गए थे, कर्मियों को रोकने पर हेड मास्टर कर्मियों से भी उलझ गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दिया. मिठनपुरा पुलिस ने हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया.