शराब माफियाओं ने किया बिहार पुलिस को आलू प्याज बेचने पर मजबूर, इस थाना में पुलिस बेचेगी लाखों रुपए के आलू, जानिए पूरा मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी के चलते शराब माफिया शराब बेचने और बिहार तक पहुंचाने के नायाब तरीके ढूंढते रहते। कभी कभी उनके तरीके पुलिस के नाक में दम कर देती। वहीं बिहार पुलिस भी हार मानने को कभी तैयार नहीं होती। हर तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसती है। बताया जा रहा कि पुलिस अरवल में आलू की निलामी करने वाली है।

अरवल थाना में लाखों रुपए के आलू की निलामी होगी। क्योंकि शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से शराब की तस्‍करी के नए-नए तरीके तलाशते हैं। तरह तरह की सामग्री में छिपाकर शराब लाती है ताकि पुलिस को भनक न लग सके। फिर भी अधिकतर उनके मंसूबे कामयाब नहीं होते। वहीं पुलिस शराब के अलावा गाड़ियों पर लदी सामग्री को भी जब्‍त करती और जब्‍त वाहनों समेत तमाम सामग्री की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करती।

जानकारी के अनुसार निलामी की प्रक्रिया अरवल थाना में होगी। जहां शराब के साथ साथ जब्त लाखों रुपए के आलू को भी बेचा जाएगा। बता दें कि सभी सामान की निलामी की राशि सरकारी कोष में जमा होगी। इनको बाजार भाव के अनुसार कीमत लगा कर बेचा जाएगा। अरवल डीएम जे प्रियदर्शिनी ने आलू की नीलामी का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा कि कुल एक सौ क्विंटल आलू की नीलामीकल होने वाली थी जो अब शुरू हो जाएगी।

Share This Article