शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ की हाथापाई, उत्पाद विभाग का ड्राइवर कुआं में गिरा, मौत

Patna Desk

मुंगेर लोक सभा के लिए चौथे फेज यानी 13 मई को चुनाव होना जिसको ले उत्पाद विभाग के द्वारा शराब निर्माताओं और शराब माफियाओं के खिलाफ जब आज तड़के सुबह धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी में छापेमारी अभियान चला रही थी तो । उसी समय जब! उत्पाद विभाग के द्वारा जब एक शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया गया तो शराब माफिया के अपने को छुड़ाने को ले शराब माफिया के द्वार उत्पाद विभाग के जवानों के साथ धक्का मुक्की करने लगा । इसी धक्का मुक्की के दौरान उत्पाद विभाग में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर राकेश चौधरी बगल के कुआं में गिर गया । और जिस कारण उसकी मौत हों गई । पर इस मौत के बाद मृताप के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। और जब पुलिस के द्वारा मृतक का शव ले।पोस्टमार्टम के लिय लाया जा रहा था तो उसी समय अस्पताल से पहले ग्रामीणों के द्वारा वाहन पे हमला करते हुए गाड़ी के शीशा को क्षतिग्रस्त करते हुए शव को जबरदस्ती ले वहां से भाग उत्पाद थाना के समक्ष शव को रख जाम।कर मुआवजे की मांग करने लगे । मृतक के पिता सुबोध चौधरी ने बताया की एक साल पहले ही उसका बड़ा बेटा राकेश चौधरी ने प्राइवेट ड्राइवर के रूप में उत्पाद विभाग में ज्वाइन किया था। और एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी ।

जिससे उसे तीन माह की छोटी बेटी भी है । मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । इस मामले में।सहायक मध आयुक्त विवेक कुमार ने बताया की पकड़ाए गए शराब स्टॉक के पास ड्राइवर को निगरानी के लिय छोड़ सभी भागे हुए अपराधी को पकड़ने के लिए चले गए इसके पीछे किस तरह से यह हादसा हुआ इसकी जानकारी नही है । बरहाल भागे शराब माफियाओं को चिन्हित करते हुए चार पे हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है । साथ ही उत्पाद विभाग ने वहां से 50 लीटर देशी महुआ शराब भी बरामद किया ।

Share This Article