शहर में गहराता जा रहा जल संकट, वार्ड नंबर 50 और 51 के आक्रोशित जनता लोग पहुंचे कमिश्नर और नगर निगम।

Patna Desk

 

 

भागलपुर में जल संकट गहराता ही जा रहा है एक तरफ जहां तपती गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है वहीं पानी के लिए भागलपुर के सभी वादों के लोग त्राहिमाम हैं पानी की समस्या को लेकर आज वार्ड नंबर 50 और 51 के लोग कमिश्नर कार्यालय के पास अपनी मांगों को लेकर पहुंचे लेकिन कमिश्नर के नहीं रहने के बाद सभी आक्रोशित लोग नगर निगम में अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गौरतलब हो कि मानिकपुर दुर्गा स्थान में 1 महीने से बंद पड़े मोटर को लेकर वहां की जनता काफी उग्र थी वही कमिश्नर और नगर निगम कार्यालय से लोगों को आश्वासन मिला कि जल्द इसका निदान किया जाएगा तब जाकर लोग माने और वापस लौटे।

अब सवाल यह उठता है कि अगर शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी हो जिसमें बिजली पानी से लेकर कई चीजें हैं जो लोगों के रोज मरने की जिंदगी में काम आते हैं वह अगर प्रशासनिक तौर पर ढंग से उपलब्ध नहीं होगा तो जनता का त्राहिमाम होना और आक्रोशित होना जायज है अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक लोगों को पानी मिल पाता है।

Share This Article