NEWSPR DESK -मुंगेर- शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। सदर प्रखंड अंतर्गत बाकरपुर में घोखला पहाड़ स्थित फारूक के बगीचा में शनिवार को 04 कौआ और 01 कोयल की मौत के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। इसके पूर्व 12 मार्च को भी शहरी क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में 6 कौआ की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पहुंचे पशुपालन विभाग के अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन में 04 कौआ को मृत पाया गया था।
पशुपालन विभाग द्वारा पुलिस लाइन से एक मृत कौआ का सीरम और आस पास के पॉल्ट्री फार्म के 15 मुर्गी का सैंपल जांच के लिए आरडीडीएल लैब कोलकाता भेजा गया है। सदर प्रखंड के बाखरपुर में मृत कौआ की जांच कर सीरम कलेक्शन तथा आस पास के मुर्गी फार्म से कम से कम 15 मुर्गियों का सैंपल कलेक्शन के लिए भ्रमणशील पशु चिकित्सक को बाकरपुर स्थित घोखला पहाड़ भेजा गया है। जिसे जांच के लिए कोलकाता लैब भेजा जाएगा। हालांकि पशुपालन विभाग के पदाधिकारी कौआ की लगातार हो रही मौत के बाद भी वर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। उनके अनुसार लगातार हो रही कौआ की मौत से पशुपालन विभाग के डायरेक्टर को अवगत करा दिया गया है। डायरेक्टर के निर्देशानुसार सैंपल और सीरम जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है। पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि कभी कभी खेत में चूहा मारने वाली दवा और मकई के खेत में छिड़काव किए गए खाद में थायमेड का सेवन करने से भी पक्षियों की मौत हो जाती है। जब तक मृत कौआ का सीरम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आ जाता है तब तक वर्ड फ्लू की पुष्टि प्रशासनिक स्तर पर नहीं की जा सकती है।