भागलपुर,देर शाम शाहिद गौतम यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया जहा पहिले से ही गांव वालो की ओर से मातमी जुलूस के साथ हजारों की संख्या में श० गौतम यादव को देखने के लिए लोगो की सैलाब उमड़ पड़ी , सभी के आंखों में आंसू देखने को मिला बच्चे बूढ़े जवान सभी ने गौतम यादव अमर रहे के नारे लगाए। ढोल नगाड़े के साथ देश भक्ति के गीत भजन के साथ शव यात्रा निकाली गई । शहीद गौतम यादव को तिनटेंगा के ही जहाज घाट पर गौतम के छोटे भाई सौरभ यादव ने मुख अग्नि दे कर दाह संस्कार किया गया बताते चले की शाहिद गौतम यादव तीनटेंगा दियारा निवासी अरुण यादव के पुत्र आर्मी रेजीमेंट के उनिसवी बतलियां के पटियाला पंजाब में देश के लिए कार्यरत थे जहा अहले सुबह पीटी करने के दौरान अचेत हो कर गिर गए जिसके बाद उनकी हार्ट अटैक से उनकी मौके पर ही मौत हो गई । परिवारवालों को जब इसकी जानकारी मिली तो घर में मातम पसर गया
और उनकी पत्नी रश्मि वा मां ललिता देवी का रो रो कर बूढ़ा हाल हो गया था घटना की जानकारी गांव में कानों कान फैलती गई और पूरा गांव शौक का माहौल बना हुआ था गौतम यादव की शादी बीते साल के दिसंबर की माह में कटिहार जिले के जयनगर गांव में हुई थी शाहिद गौतम यादव का एक बड़ा तो एक छोटा भाई था।