शिक्षकों के विभिन्न को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन, जानिए क्या है उनकी मांगें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में शिक्षक के विभिन्न समस्याओं को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, लेकिन उनकी मांगे अभी तक नहीं पूरी होने हुई है। एक तरफ जहां बिहार सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना चाहती है। वहीं शिक्षकों की कई मांगे अभी तक अधूरी है।

उसी बाबत आज समाहरणालय परिसर के सामने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षा संघ के बैनर तले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बोधगया सम्मेलन में लिए गए निर्णय के आलोक में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने के साथ-साथ 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। वही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में आचार संहिता लागू है उसके बावजूद भी बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा धरना दिया गया।

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article