बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय चरण के दूसरे दिन की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा 9 दिसंबर को एकल पाली में आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए मुख्यालय बिहार शरीफ में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 15257 परीक्षार्थियों के लिए आवसान की व्यवस्था की गई है। सभी परीक्षा केदो पर केंद्रधीक्षक को मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा कदाचार मुक्त और स्वच्छ वातावरण में संपन्न करने के लिए प्रशासनिक तैयारी भी जोर-शोर से की गई है। सभी परीक्षा केदो पर स्टैटिक दंडाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और ड्यूटी करने वाले पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया है की परीक्षा हर हाल में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।