शिक्षक बहाली में डोमिसाइल,मनीपुर में महिलाओं पर अत्याचार नीति लागू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जाप ने किया रेल चक्का जाम।

Patna Desk

 

बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल,मनीपुर में महिलाओं पर अत्याचार नीति लागू करने , बिहार के बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस हेतु अधिशेष भूमि अधिग्रहण कराने ,मोतिहारी एयरपोर्ट को पुनः चालू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी (लोक) के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोक कर जमकर प्रदर्शन किया , इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई, उक्त अवसर पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक बहाली में राज्य सरकार द्वारा डोमिसाइल नीति को लागू किया जाना गलत है,बिहार में बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति को खत्म किये जाने के खिलाफ उन्होंने नाराजगी जतायी है। वहीं, उन्होंने कहा कि सीटेट-बीटेट परीक्षा के बाद बीपीएससी द्वारा परीक्षा लेना भी गलत है। पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सरकार के अधिकारी बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान के साथ मिलकर बड़ा घाल मेल कर रहा है। वहीं, उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जतायी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में मैथ और साइंस के शिक्षक नहीं मिलते हैं। इस तरह का बयान देकर उन्होंने बिहारी युवाओं का अपमान किया है। बिहार की प्रतिभा का दुनिया लोहा मानती है। वहीं, उन्होंने कहा कि 10 फीसदी सीटों को सरकार अन्य राज्यों के अभ्यर्थी के लिए रख सकती है, उसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। किसी भी परिस्थिति में 90 फीसदी सीटों पर राज्य के छात्रों के लिए रिजर्व रहे, इस पर हमारी पार्टी कोई समझौता नहीं करेगी।

जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहुत प्रमण्डल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि बापू के कर्मभूमि चम्पारण में उनके नाम से स्थापित महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने स्थायी कैम्पस का बाट जोह रही है , विश्वविद्यालय के स्थापना का यह सातवां वर्ष है लेकिन अभी तक भूमि का अधिग्रहण नही होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा कि सरकार अतिशिघ्र भूमि का अधिग्रहण कराये।

Share This Article