शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला,चुनाव बाद होगी 85 हजार नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा…

Patna Desk

NEWSPR DESK- राज्यकर्मी बनने की प्रतीक्षा कर रहे नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लोकसभा चुनाव के बाद होगी। बता दे की यह दूसरी सक्षमता परीक्षा होगी, जिसमें बैठने के लिए 85 हजार नियोजित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरा गया है।

वहीं इसमें उत्तीर्ण होने वाले नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बनेंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार, दूसरी सक्षमता परीक्षा 12, 14 एवं 15 मई को ही लेने की तैयारी थी, लेकिन नियोजित शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में लगी ड्यूटी के मद्देनजर परीक्षा नहीं ली गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, नियोजित शिक्षकों की लोकसभा चुनाव में लगी ड्यूटी को लेकर जिलाधिकारी उन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हुए। लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण एक जून को है। चार जून को मतों की गिनती है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने चार जून के बाद ही दूसरी सक्षमता परीक्षा के आयोजन के संकेत दिया है।

Share This Article