शिवहर मे लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना आज सुबह से शुरू बिना इंट्री कार्ड प्रवेश वर्जित

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -मोतिहारी 03-पूर्वी चम्पारण,04-शिवाहर लोकसभा चुनाव मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से मोतिहारी स्थित मुंशी सिंह कॉलेज में शुरू हु। वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण के द्वारा इसको लेकर तैयारियां साथ। लोकसभा 03-पूर्वी चम्पारण,04-शिवाहर सीट पर इस बार दो के बिच मुकबाला है NDA BJP पूर्वी चम्पारण प्रत्याशी राधमोहन सिंह तो वही I.N.D.I.A गंठबंधन के V I P पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर राजेश कुमार यादव के बिच सीधा मुकाबला हैं।वही शिवाहर NDA , J U Y प्रत्याशी लबली आनंद के साथ I.N.D.I.A गंठबंधन के R J D के प्रत्याशी रीतू जायसवाल के साथ है।वही रिजल्ट को लेकर हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है। लोकसभा क्षेत्र 03- पूर्वी चम्पारण में कुल 6 विधानसभा है वही अलग-अलग राउंड में गिनती हो रही है।बतादे की मतगणना कक्ष में गणना हेतु 14-14 टेबल लगाया गया है।वही सभी टेबल पर 3-3 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं।वही पोस्टल बैलेट पेपर की मतगणना हेतु एवं ETPBS की गणना हेतु 14 टेबल लगाए गए हैं। इधर,मतगणना प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटि रहित संपन्न कराया जाएगा।वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र का निर्माण, बेरिकेडिंग, मतगणना कक्ष की तैयारी, मतगणना केंद्र में मतगणना के दौरान निर्वाध विद्युत की आपूर्ति एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र संस्थापन को लेकर पहले ही समीक्षा कर ली गई है। मतगणना केंद्र में सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, मीडिया केंद्र, नियंत्रण कक्ष का भी संस्थापन कि गई है।

वही मतगणना स्थल पर सुबह 5:30 बजे से कर्मियों को रिपोर्टिंग पहुंच गए।बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र में प्रवेश प्रतिबंधित है, साथ ही मतगणना कक्ष में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

Share This Article