शिविर में निशुल्क जांच कर दी गयी मुफ्त सलाह, बीपी, सुगर समेत अन्य रोगों का हुआ जांच।

Patna Desk

 

गुरुवार को आईएमए कैमूर और सोमा आइसोलक्स के संयुक्त तत्वावधान में फ्री मेडिकल चेकअप, करीब 100 ड्राइवर एवं टोल कर्मचारियों का आंख एवं बीपी शुगर एवम जनरल चेकअप कर मुफ्त सलाह दी गई। वहीं सेव द गर्ल चाइल्ड के नेशनल चेयरमैन डॉ दिनेश्वर कुमार सिंह ने ड्राइवर एवं टोल प्लाजा के कर्मचारियों को खान पान एवं योगा से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए और साथ ही लड़कियों के जनसंख्या अनुपात में कमी को देखते हुए , भ्रूण हत्या नहीं करवाने की सलाह दी। इस कैंप में डॉ राजेंद्र त्रिवेदी, संयुक्त सचिव बिहार आईएमए एवम सचिव कैमूर आईएमए डॉ संतोष, आईएमए के तीर से स्नेहा नंद, राकेश कुमार, ध्रुव सिंह और विकास कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

सोमा आइसोलक्स के तरफ से डिडखिली प्लाजा मैनेजर राजशेखर एवं कैमूर आईएमए के अध्यक्ष डॉ दिनेश्वर ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिसमे सोमा आइसोलक्स के तरफ से डिप्टी मैनेजर सुजीत वर्मा, राजनंदन मिश्र ,संजीव एवं सिक्योरिटी इंचार्ज नितिन सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Share This Article