शीलापट्ट से सीएम नीतीश का नाम नदारद, दस दिन पहले किया था शिलान्यास

PR Desk
By PR Desk

अमित रंजन

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के हरसिद्धि के तुरकौलिया पूर्वी पंचायत में दस दिन पहले किए गए सड़क का शिलान्यास पर राजनीति शुरु हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनने वाली राज्य के सभी सड़को का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अगस्त को किया था। लेकिन उसके शिलापट्टी से मुख्यमंत्री का नाम ही नदारद था।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से बनने वाली राज्य के सभी सड़को का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 अगस्त को किया गया था। तुरकौलिया पूर्वी पंचायत के पिपरिया से मंझार जाने वाली सड़क का शिलान्यास की तिथि हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम ने रखी थी। शिलापट्ट पर सड़क के शिलान्यासकर्ता का नाम विधायक राजेंद्र राम का नाम था। सीएम नीतीश कुमार का नाम शिलापट्ट से गायब था। फिर शिलान्यास के बदले कार्यरम्भ लिखा गया था। तुरकौलिया पूर्बी पंचायत के सेमरिया से लेकर मझार तक रोड़ का प्राम्भ हरसिद्धि विधायक राजेंद्र कुमार राम के द्वारा फीता काट कर रोड़ का प्राम्भ किया गया, वह विधायक ने बताया कि हमारे द्वारा हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में 300 से ज्यादा सड़कों का शिलान्यास किया गया है।


भाजपा ने उठाए सवाल
भाजपा के अतिपिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब उक्त सड़क का शिलान्यास सीएम किये थे तो किस परिसिथति में सीएम का नाम नही अंकित किया गया। भारतीय जनता पार्टी के तुरकौलिया प्रखंड दछनी मंडल के अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा सेमरिया रोड का शिलान्यास और कार्य प्रारम्भ नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था वह हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र कुमार राम के द्वारा कार्य प्रारम्भ फिर से कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के तुरकौलिया प्रखंड दछनी मंडल के अध्यक्ष संजय साह ने बताया विधयक द्वारा वोट का राजनीति खेला जा रहा है ।

Share This Article