मुंबई। सोमवार से स्टार भारत पर शुरू हो रहे सुनील ग्रोवर के हास्य टीवी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान विवादों में घिर गई है। शो में सुनील ग्रोवर के साथ नजर आ रही अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शो के शुरु होने से पहले ही वह शो से अलग हो सकती हैं।
शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के किरदार से पॉप्युलर और बिग बॉस की विजेता रह चुकी शिल्पा शिंदे ने कहा है कि मैंने इस शो को हां करने के लिए सिर्फ एक शर्त रखी थी कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करूंगी। उन्होंने मुझसे कहा कि सुनील शो का हिस्सा नहीं हैं। फिर मुझे बाहर से पता चला कि सुनील इस शो का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि सुनील का मेरे पार्ट से कोई लेना देना नहीं होगा। वह कुछ और करेंगे’। शिल्पा ने कहा, ‘शो के मेकर्स ने शुरुआत से मुझसे झूठ बोला है। उन्होंने मुझे कहा था कि हमें हफ्ते में सिर्फ 2 बार शूट करना है, लेकिन हम रोज 12 घंटे शूट कर रहे हैं’।

टीवी की ‘कंगना’ है शिल्पा
शिल्पा शिंदे को टीव इंडस्ट्री की कंगना रानौत कहना गलत नहीं होगा। कुछ साल पहले उन्होंने पेमेंट को लेकर अपने सबसे लोकप्रिय शो में काम करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन पर टीवी के किसी सीरियल में काम करने पर बैन लगा दिया था। अपने बैन को लेकर शिल्पा खुलकर विरोध करती रही हैं। अब उन्होंने कोविड में शुटिंग कराने को लेकर इंटरव्यू में कहा है कि कोविड काल में ‘सभी चैनल्स ने अभी अपने यहां पर काम करने वाली टीम को कम कर दिया है। जिसके चलते उनके काफी पैसे बच रहे हैं। लेकिन जब कलाकारों को पैसे देने की बात आती है तो सभी चैनल्स बहाने बना रहे हैं।