रजत कुमार
बिहार सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक को मिलनेवाली सारी सुविधाएं वापस ले ली गई हैं। मंत्री पद से हटाए जाने के बाद श्याम रजक को दी गई सरकारी गाड़ी सहित 20ए हार्डिंग रोड स्थित उनके आवास पर मंत्री के नाम का लगा नेम प्लेट भी ढंक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंत्री पद छिन जाने के बाद जो मंत्रियों को सुख सुविधाएं मिलती है उसे अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक से वह सारी सुविधाएं वापस ले ली गई है। श्याम रजक के सरकारी आवास पर जो श्याम रजक का नेम प्लेट लगा था उसे ढंक दिया गया है। यानी कि अब वह मंत्री नहीं रहे मंत्री के रूप में श्याम रजक को जो गाड़ियां मंत्रालय की तरफ से दी गई थी। वह गाड़ियां भी अब उनसे वापस ले ली गई है। यह गाड़ियां अभी तक सरकारी आवास के अंदर मंत्री जी के बंगले की शान बढ़ाया करते थे।
बता दें कि श्याम रजक बिहार सरकार में उद्योग मंत्री थे। जिन्हें रविवार को नीतीश सरकार नें मंत्री परिषद के बर्खास्त कर दिया। साथ ही उन्हे जदयू से भी निष्कासित कर दिया गया है। बताया जा रहा है नीतीश सरकार ने यह फैसला श्याम रजक के राजद में शामिल होने की चर्चा के बाद लिया था।