भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में गुरुवार को दोपहर हल्की बारिश होने पर नगर परिषद के द्वारा साफ की पोल खुल गई है जो गंगा घाट में कांवरिया गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए यात्रा करने पर नमामि गंगे घाट से बाहर आने पर रास्ते में गंदा नाला का पानी भल ठोना होकर गुंजर रहे हैं.
ऐसे में श्रावणी मेला महज 11 दिन शेष बचे हैं और लोक आस्था का यह महापर्व श्रावणी मेला में कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है कांवरियों का साफ कहना है कि व्यवस्था सही नहीं है हमलोगों को नाले का गंदा पानी होकर गुजरना पड़ता है यह व्यवस्था को सही करने की जरूरत है कि बात कही| इस दौरान दर्जनों कांवरिया मौजूद थे.