भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ गंगा घाट एंव नमामि गंगे घाट में श्रावणी मेला के 24 वें दिन गंगा का जल स्तर लगातार दो दिन से बढने पर बाढ नियंत्रण विभाग के द्वारा बेरिकेटिंग सही नहीं करने पर कांवरियों का काफी परेशानी हो रही हैं| वही सील्लीगुडी के कांवरिया ने बताया कि गंगा घाट में बेरिकेटिंग टुटने पर गंगा स्नान करने में काफी परेशानी हो रही जो कई कांवरिया गंगा स्नान करने के दोरान डुबने पर बाल बाल बच गऐ हैं| जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान देने की जरूरत से जिससे कांवरिया को गंगा स्नान करने के दौरान डुबने से बाल बाल बच सके| वही जिला प्रशासन द्वारा गंगा घाट में बेरिकेटिंग एंव जिओ बैग की जिम्मेदारी बाढ नियंत्रण विभाग को दिया गया है| लेकिन बाढ नियंत्रण विभाग के द्वारा गंगा घाट में एक भी जिओ बैग नहीं दिया गया है| और बेरिकेटिंग टुटने पर कांवरिया को गंगा स्नान करने में काफी परेशानी हो रही है| जो बाढ नियंत्रण विभाग के सभी कर्मचारी गंगा घाट छोडकर फरार हो गए| ऐसे में कभी भी डुबने की घटना कांवरिया के साथ होने की बात कही जा रही है|