श्रावणी मेला को लेकर विधायक ने तीन सरकारी बस सेवा यात्रा का किया शुभारंभ, हरि झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रखंड ब्लॉक परिसर में बिहार राज्य परिवहन निगम भागलपुर द्वारा कांवरियों के लिए सुल्तानगंज से देवघर मार्ग पर सरकारी बस सेवा यात्रा का उदघाटन विधायक डॉ.प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बस सेवा यात्रा का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने बताया कि कांवरियों एंव स्थानीय लोगों की असुविधा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा तीन सरकारी बस सेवा यात्रा प्रारंभ किया गया। जिससे कटहरा, मीश्ररपुर, नयागांव होते हुए तारापुर तक एक बस सेवा प्रारंभ हुए। इसके साथ ही कांवरियों के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक दो सरकारी बस सेवा यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिससे कांवरियों एंव स्थानीय लोगों को आने जाने में परेशानी नहीं हो।

इसके साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी पवन कुमार सानडील ने बताया कि तीन बस सेवा यात्रा का शुभारंभ विधायक डॉ.ललित नारायण मंडल के द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किए गए। जो कांवरियों एंव स्थानीय लोगों को सुल्तानगंज से देवघर एंव कटहरा से तारपुर जाने मे परेशानी नहीं होगी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article