श्रावणी मेले को लेकर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कच्ची कमरिया पथ का किया निरीक्षण

Patna Desk

 

 

 

NEWSPR DESK-भागलपुर,22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी का जायजा लेने भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अधिकारियों के साथ सबसे पहले भागलपुर और बांका के बॉर्डर धांधी बेलारी पहुंचे.

जहां उन्होंने बन रहे टेंट सिटी, रैन सेंटर, का निरीक्षण किया उसके बाद कच्ची कांवरिया पथ, बस पड़ाव,धर्मशाला , पेयजल की सुविधा , श्रावणी मेले का उद्घाटन स्थल नमामि गंगे घाट और कृष्णानंद स्टेडियम का भी निरीक्षण किया , इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रावणी मेले के दौरान देश-विदेश से आने वाले कावड़िया श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दिए जाने का दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया , निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ श्रावणी मेले को लेकर समीक्षा बैठक भी की, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लेने का दिशा निर्देश भी दिया , जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के साथ डीडीसी कुमार अनुराग, एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी एसपी श्री राज, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण कुमार, सुल्तानगंज नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, उपसभापति नीलम देवी सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद थे.

Share This Article