NEWSPR DESK -भागलपुर सावन महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचते हैं. यहाँ से 105 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर देवघर जाते हैं. ऐसे में उन्हें रास्ते में आराम करने की जरूरत पड़ती है.
शिव भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन की व्यवस्था से श्रद्धालु खुश नजर आ रहे हैं. रैन शेल्टर में श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी से लेकर रहने खाने का उत्तम व्यवस्था किया गया है. रेन शेल्टर में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. बेहतर व्यवस्था के लिए श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.