श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा।

Patna Desk

 

राजस्थान परिवार द्वारा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री राम की आकर्षक झांकी बनाई गई ।यात्रा में शामिल महिला पुरुष सभी भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप साथ नृत्य करते दिखे । दरअसल राजस्थान के खाटू में श्याम बाबा की मंदिर है। जो महाभारत काल से जुड़ी है।

कहा जाता है कि महाभारत काल में भीम के पौत्र ने अपना शीश दान दिया था और भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि कलयुग में तुम्हारे सिर की पूजा पूरे हिंदुस्तान में होगी। आज राजस्थान समाज पूरी दुनिया में जहां भी हो वहां अपनी संस्कृति को लेकर गया और उनके मंदिर को याद कर सभी जगह खाटू श्याम के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उसी कड़ी में बिहार शरीफ से भी इसकी शुरुआत हुई है जो प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाएगी आने वाले समय में बिहार शरीफ में भी खाटू श्याम की भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।

Share This Article