संदिग्ध हालत में तीन लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, गांव में पसरा मातम

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार के सिवान के पचरूखी थाना के हरदिया गांव में 2 दिनों में 3 लोगों के संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है हालांकि शराबबंदी के डर से लोग खुलकर कुछ भी कहने से बचने का प्रयास कर रहे हैं जबकि दबी जुबान लोग इन मौतों के पीछे जहरीली शराब को कारण मान रहे हैं हालांकि इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिन लोगों की मौत हुई है वह लोग काफी दिनों से बीमार थे और अलग-अलग बीमारियों से उनकी मौत हुई है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात भीखम राम एवं अर्जुन राम की अचानक तबीयत बिगड़ गई परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया,

वही आपको बता दें कि जिंदा राम की मौत संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार की देर रात हो गई थी हालांकि मृतकों के परिजनों ने आनन-फानन में तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इससे पहले मार्च के अंत सप्ताह में भी पचरुखी गांव में एक अंधेर के संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी जबकि दूसरे के आंख की रोशनी चली गई थी जहरीली शराब पीने से मौत की चर्चा काफी तेज हो गई है.

Share This Article