संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर, 17 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया गया धरना

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर जिला मुख्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर कॉरपोरेट भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर घंटाघर से समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। या धरना कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश के जिला मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में दशरथ प्रसाद ने कहा कि यह हमारा कार्यक्रम देशव्यापी संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में जिले के सभी मुख्यालय में किया जा रहा है।

उसके तहत हम लोगों की 17 सूत्रीय मांग है जिसमें हमारे देश के किसानों को एमएसपी मिलना चाहिए जिसका संवैधानिक गारंटी हो, साथी जो स्वामी नाथन रिपोर्ट है उसे लागू किया जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था हत्या, बलात्कार, डकैती जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।

Share This Article