सघन एनपीए वसूली सह केसीसी नवीकरण एव अपग्रेडेशन के लिए चलाया गया अभियान।

Patna Desk

 

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भभुआ अंतर्गत जिला कैमुर के रामपुर प्रखंड के सवार शाखा अंतर्गत ग्राम लोहंडी, बाघी , थिलोइ,लिल्ली, आदि गांवों में बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत एवम सर्टिफिकेट अधिकारी नरेंद्र कुमार की अगुआई में सघन एनपीए वसूली सह केसीसी नवीकरण एव अपग्रेडेशन अभियान चलाया गया । बता दें कि सबार शाखा से केसीसी ऋण के 110 से अधिक हठी बकायेदारों के खिलाफ बैंक द्वारा जिला प्रशासन के सौजन्य से सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है। जिनमें 10 हठी बकायेदारों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी हो चुका है एव किसी भी समय इनकी गिरफ्तारी संभव है । अतः आज इन लोगों के घर पर पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया है ।

इधर, क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा बताया गया कि यदि वे ससमय समझौता नहीं कराते हैं तो उनकी गिरफ्तारी वसंपति की कुर्की जब्ती कर ब्याज समेत बकाया ऋण की वसूली की जाएगी। बकाया केसीसी ऋण धारकों को बारम्बार बैंक नोटिस देने के उपरान्त भी ऋण अदायगी हेतु उदासीन रवैया अपनाया जाता रहा है एवं बैंक नियमानुसार समझौता के लिए भी इनकार किया गया है अंततः बैंक को मजबूरन इन सभी हठी बकायेदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया गया है एवं नीलाम पत्र कार्यालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाते हुए इनकी गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।

Share This Article