सड़कों पर दिखा हैरतंगेज कारनामा ,एक मोटरसाइकिल पर 7 लोग थे सवार।

Patna Desk

 

आपने हर चौक चौराहे पर देखा होगा यातायात नियमों का पालन कराते हुए पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के चलने वालों पर चालान काटते हुए ट्रिपल लोडिंग चलने वालों पर चालान काटते हुए लेकिन भागलपुर में एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला वह भी भागलपुर के कचहरी चौक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक मोटरसाइकिल पर 5 बच्चे के साथ एक दंपति यानी कुल मिलाकर 7 लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सबार थे जबकि पुलिस की तैनाती भी यहां रहती है महिला पुरुष के साथ साथ 5 बच्चे एक मोटरसाइकिल पर सब को आश्चर्य में डाल रहा था।

वही मोटरसाइकिल चालक से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा पांचो बच्चों का मैं आधार कार्ड बनाने आया हूं लेकिन अब सवालिया निशान यहां पर खड़ा होता है कि जहां पर यातायात पुलिस की निगरानी हो जहां सीसीटीवी कैमरे हो वहां एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट के साथ लोग सवार होकर जा रहे हो और उन्हें कोई टोकने वाला नहीं यह उदासीन पुलिसीया रवैया को दर्शाता है, आइए देखते हैं भागलपुर समाहरणालय के समीप एक मोटरसाइकिल पर कैसे चल रहे हैं सात लोग।

Share This Article