सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी,प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

Patna Desk

 

नालंदा : कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछुबिगहा स्थित दरवेशपुरा की तरफ जाने वाली पक्की सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते थानाध्यक्ष कतरीसराय एवं अंचल निरीक्षक, गिरियक के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मृतक के पास से आधार कार्ड प्राप्त हुआ है जिसके आधार पर मृतक की पहचान संदीप कुमार माझनपुरा जिला नवादा के रूप में किया गया है। मामला प्रथम दृष्टटया में मामला प्रेम-प्रसंग में हत्या का होना बताया गया है। परिजनों ने बताया कि मेला घूमने गए था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। प्रेम प्रसंग में युवक की पीट पीट कर हत्या किया गया है।

Share This Article