NEWSPR DESK -मोतिहारी में देर रात हुए सड़क दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि कल देर रात सीआईडी के एएसपी मोहम्मद अल्लाउद्दीन पटना से मझरिया गाव जा रहे थे उनके इनोवा गाड़ी के साथ एक स्कोर्पियो गाड़ी भी चल रहा था जिसपर एएसपी के परिजन बैठे हुए थे। बंजरिया थाना के सिंघिया फ्लाईओवर पर बॉडीगार्ड वाली स्कोर्पियो पलट गई जिस कारण चालक इम्तियाज की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही चार लोग घायल हो गए। सभी घायल का मोतिहारी के रहमानिया और मणि हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है । मृतक ड्राइवर फुलवारीशरीफ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि टायर फटने से यह घटना घटी है.