सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मंत्री ने दिलवाया 20 लाख का चेक, परिवार के चार लोगों की हुई थी मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के मंत्री मोहम्मद जमा खान ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अलग-अलग 20 लाख रुपए का चेक दिया। यह हादसा 12 जून को nh219 पर एक मिक्सर मशीन तथा ई-रिक्शा के सीधी टक्कर में हुआ था। जिसमें अकेले सिरबिट गांव के चार लोग अपनी जान गवा चुके थे।आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे।

इस घटना में शिव मोहन कुशवाहा की पत्नी गुड़िया कुमारी, भानु राम की पत्नी उषा देवी, दिलीप राम की पत्नी रीना देवी तथा शांति देवी के पति दिनेश्वर चौबे को पांच 5 लाख का चेक दिया गया। चेक पाकर परिजन फफक पड़े। उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहा था। मंत्री ने चेक देकर परिजनों को ढाढस बनाया एवं सांत्वना दी कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक गरीबों का है।

जिसके दायित्वों का निर्वहन नीतीश सरकार कर रही है। इस मौके पर परिवहन विभाग के  नाजिर अनुज कुमार पांडे मंत्री के प्रतिनिधि चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना गिरी पर्सनल सेक्रेटरी सद्दाम खान पंचायत के मुखिया के अलावे भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article