PATNA: बिहार में लगातार बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच सत्तर घाट पुल के बाद यादोपुर मंगलपुर महासेतु के आगे राजवाहि गांव के पास एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त को गया है. इस पूल के छतिग्रस्त होने की वजह गंडक के तेज बहाव बताया जा रहा है. गोपालगंज बेतिया जोड़ने वाले माह सेतु पर परिचालन रोक दिया गया है.
इस पूल का निर्माण शिस्टा कंपनी से कराया गया था. जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने 2015 में किया था. एप्रोच रोड के टूटने का ठीकरा पानी के तेज बहाव के ऊपर फोड़ा गया है
वही ग्रामीणों और जिला प्रशासन के द्वारा एप्रोच रोड को भरने की कोशिश किया जा रहा है. वर्तमान में साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी का बहाव है जिले के कई बांधों में दबाव बना हुआ है.