NEWS PR DESK- सदन का सातवां दिन और काफी हंगामें दार रहा आपको बता दे कि विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार को घर रही थी सदन में सरकार को बोलते नहीं दिया जा रहा था।
इसी बीच सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हो गए और कहने लगे जहां भी क्राइम होता है हम देखते हैं और तुरंत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हैं हम ना किसी को बचाते हैं और ना फसाते हैं।
हम अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हैं कि जो गलत किया है उसे सजा दीजिए वहां के डीएम से हम बात करते हैं वही सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष को झड़ते हुए कहा कि चुपचाप बैठी है आपको कुछ पता है नहीं जानते हैं तो जान लीजिए।
नालंदा में हुई घटना के बाद नीतीश सरकार को विपक्ष लगातार घर रही थी अचानक सीएम नीतीश कुमार खड़े होते हैं और विपक्ष को डांटना लगते हैं उन्होंने साफ तौर से कहा कि जो गलत किया उसे छोड़ नहीं जाएगा उसे सजा जरूर मिलेगी।