सदर अस्पताल की एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने वार्डन पर लगाए कई गंभीर आरोप।

Patna Desk

 

भागलपुर सदर अस्पताल में एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन के पास पहुंची। और वार्डन पर कई गंभीर आरोप लगाए । आरोप में छात्राओं ने कहा की हॉस्टल की व्यवस्था जर्जर थी। साथ ही छात्राओं ने ये भी कहा की हॉस्टल के वार्डन के द्वारा टॉवयलेट साफ करने का दवाब बनाया जा रहा है.. अगर टाॉयलेट साफ नही करोगी तो क्लास करने नही दिया जाएगा… इसी बातों के लेकर एएनएम की छात्राये सिविल सर्जन के पास पहुंची..वहीँ हॉस्टल की वार्डन ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.साथ ही वार्डन ने ये भी बताया की लड़किया टॉयलेट को बुरी तरह से गंदा कर देती है. स्विपर साफ करने से मना कर देता है. इसलिए लड़कियों को कहा गया की जो वो गन्दा करती है वही वो साफ भी करेगी. गंदे सामानो को बाथरूम में न फेक कर बाहर कूड़ेदान में फेके।

Share This Article