NEWSPR डेस्क। खबर आरा से है। जहां सदर अस्पताल के SNCU में शॉट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा कि काफी मशक्कत के बाद नवजातों को बाहर निकाला गया है। बता दें कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इसमें किसी के हताहत होने की अबतक कोई सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग के लगते ही एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन एवं स्वास्थ्य कर्मियों के बीच हड़कंप मच गई। वहीं घटना के होते ही वार्ड में भर्ती बच्चे के परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर बाहर भागने लगे। एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कई बच्चे के परिजन अपने बच्चे को गोद में लेकर बाहर खड़े दिखे।
वहीं एसएनसीयू वार्ड इंचार्ज एवं मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की सूझबूझ से फायर एसटिंगेश्वर की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई और वार्ड में भर्ती सभी बच्चे भी सुरक्षित है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ.अरुण कुमार,अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे फौरन एसएनसीयू वार्ड पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
वार्ड इंचार्ज सैयद अहमद हुसैन ने कहा कि वे लोग अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। इसमें कुल 27 बच्चे एडमिट हैं जिनमें 7 बच्चे काफी सीरियस है। जिन्हें पटना पीएमसीएच,एनएमसीएच एवं हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है और कुछ बच्चे को यहां पर आसपास के निजी अस्पतालों में भेजा गया है।