सदर अस्पताल में इलाज के दौरान भगवानपुर के दवनपुर गांव के एक अधेड की मौत।

Patna Desk

 

सदर अस्पताल कैमूर में इलाज के लिए लाये गये एक अधेड की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिस अधेड की इलाज के दौरान मौत हुई उस अधेड की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के दवनपुर गांव निवासी शंकर राम के रूप में हुई है। अधेड के मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली।

परिजनों में मातम छा गया और अधेड की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शंकर की शनिवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गयी और उसे इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल कैमूर में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के लिए अधेड की मौत हो गयी।

Share This Article