सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का शुभारंभ, अब बल्ड के लिए दूसरी जगह नहीं रेफर होंगे मरीज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शिवहर वालों के लिए खुशी का दिन है। जोकि ब्लड के लिए दिन प्रतिदिन मरीजों को रेफर किया जाता था। उस दिन की घड़ी आज खत्म हो गई। सरोजा सिताराम सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का उद्घाटन किया गया। शहर में आज से ब्लड बैंक का काम करना शुरू कर दिया गया है। इस दौरान आम लोगों ने भी अपना ब्लड दान किया है ।

सांसद रमा देवी, माननीय विधायक चेतन आनंद, बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, सिविल सर्जन द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। शिवहर में आज से मरीजों को खून की कमी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें सदर अस्पताल में हीं खून मिल जाएगा।

कोई ऐसा दिन नहीं है कि जिले से मुजफ्फरपुर ब्लड की कमी के लिए मरेजी को शिवहर सदर अस्पताल से रेफर नहीं किया जाता था लेकिन वह आज से खत्म हो गया। कई वर्षों से जिला बासी ब्लड बैंक की मांग कर रहे थे। जिसका सपना आज सकार हो गया। जिससे जिले के प्रगति में ये एक और नया आयाम जुड़ गया।

शिवहर से नवीन पांडेय की रिपोर्ट

Share This Article