सनी देओल के बेटे करण देओल चढ़े घोड़ी, पिंक पगड़ी मे दिखे चाचा संग दादा धर्मेंद्र।

Patna Desk

सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल आज द्रिशा आचार्या के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. करण आज घोड़ी चढ़ चुके हैं और बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने निकल चुके हैं.

बारात की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं जिसमें दूल्हा बन करण घोड़ी चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सनी देओल और चाचा बॉबी देओल,दादा धर्मेंद्र पिंक पगड़ी पहने काफी खुश नजर आ रहे हैं.

 

 

Share This Article